हमारे मुल्क में धोखा नहीं है ,
सियासत है कोई सौदा नहीं है।
सियासत है कोई सौदा नहीं है।
ख़रीदे खूब होंगे दौलतों से ,
यहाँ इमां कभी बिकता नहीं है।
यहाँ इमां कभी बिकता नहीं है।
चलेगी साँस जब तक उस बदन में ,
बतन का वीर भी झुकता नहीं है।
बतन का वीर भी झुकता नहीं है।
दिखाकर ख़्वाब में उसके सपन भी,
मुक़द्दर में मेरे लिखता नहीं है।
मुक़द्दर में मेरे लिखता नहीं है।
यहाँ तो इश्क भी करता वही है ,
कभी जो मौत से डरता नहीं है।
कभी जो मौत से डरता नहीं है।
चलेंगे आख़िरी दम तक डगर में ,
सफ़र मैंने कभी छोड़ा नहीं है।
सफ़र मैंने कभी छोड़ा नहीं है।
मुहब्बत करके भी रोहित खफ़ा हो ,
क़सम हमनें कभी तोड़ा नहीं है।
क़सम हमनें कभी तोड़ा नहीं है।
- रोहित चौरसिया
सतना मध्यप्रदेश ।