ग़ज़ल – सविता वर्मा की

 

इन उसने आँखों को छलकता जाम लिखा।
नाम मेरे उसने अपने सुबह-ओ-शाम लिखा।।

देख गुनगुनाता है वो कोई ग़ज़ल।
इन होंठो पर उसने अपना नाम लिखा।।

यूँ तो ज़माने में हमदर्द कहते हैं हैं कई ।
सिर्फ हमीं को उसने सदा हमनाम लिखा।।

वो लहरों पर भी दौड़कर आया।
ज़माने ने जब कभी बेनाम लिखा।।

कश्ती मेरी अटकी थी अधर में”ग़ज़ल”।
लाके साहिल पे खूबसूरत सा वो अंजाम लिखा।।

 

 

- सविता वर्मा


जन्म- १ जुलाई

पति- श्री कृष्ण गोपाल वर्मा।

जन्म स्थान- कस्बा छपार , मुज़फ्फर नगर (उप)

शिक्षा- आई.टी,ई, कहानी-लेखन डिप्लोमा ।

प्रकाशन+प्रसारण- क्षेत्रीय , अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओ में ,आकाशवाणी से ।

लेखन विधा- कविता,कहानी,गीत,बाल साहित्य,नाटक,लघु कथा, ग़ज़ल,वार्ता, पिरामिड, हाइकु,आदि ।।

सम्पादकीय- एहसास( ग़ज़ल संग्रह), समर्पण 5 ( काव्य संग्रह), काव्य शाला(काव्य संग्रह), अमीबा(मासिक पत्रिका), कस्तुरी कंचन( काव्य संग्रह), श्रोता सरगम(वार्षिक पत्रिका)

पुरस्कार,सम्मान- वीरांगना सावित्री बाई फुले फैलोशिप सम्मान-2003 देहली।
* महाशक्ति सिद्धपीठ शुक्रताल सम्मान-2004।
*लघु कथा पुरस्कार सामाजिक आक्रोश -2005 सहारनपुर।
*शारदा साहित्य संस्था जोगीवाला राजस्थान द्वारा हिंदी साहित्य सम्मान-2004 ।
*भारती ज्योति मानद उपाधि -2007 इलाहाबाद ।
*नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड देहली द्वारा समाज सेवा हेतु -2008 ।
*भारती भूषण सम्मान-2008 इलाहाबाद ।
*विनर ऑफ़ रेडियो क्विज़ ” दिल से दिल तक ” 20012 ।
*कहानी पुरस्कृत -2014 अम्बाला छावनी।
*गुगनराम एजुकेशन एन्ड सोशल वेल्फेयर सोसायटी बोहल द्वारा पुस्तक “पीड़ा अंतर्मन की” पुरस्कृत -2014 ।
*आगमन एक खूबसूरत प्रयास द्वारा सम्मान-2014 ।
*उत्कृष्ट साहित्य एवम् काव्य भूषण सम्मान-2015 खतौली।
*नगर पालिका मुज़फ्फर नगर द्वारा सम्मान-2015 ।
* पद्मभूषण डॉ विन्देश्वर पाठक जी द्वारा साहित्य सेवा सम्मान – 2015 ।

सामाजिक संस्था “प्रयत्न” द्वारा “नारी शक्ति रत्न” सम्मान 2015 ।
“आगमन साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक संस्था द्वारा “विशिष्ठ अतिथि सम्मान” 2015 ।

विशेष—नारी सशक्तिकरण पर बनी फ़िल्म “शक्ति हूँ मैं” में अहम भूमिका।

*पुस्तक- “पीड़ा अंतर्मन की” प्रकाशन-2012।
*संपादन- काव्य शाला (काव्य सन्ग्रह),

“आगमन एक खूबसूरत अहसास ” त्रैमासिक पत्रिका।
अहसास (ग़ज़ल संग्रह) ,समर्पण-5(काव्य संग्रह)।
“श्रोता सरगम” वार्षिक पत्रिका।
“अमीबा” मासिक पत्रिका ।
सम्बन्ध- उपाध्यक्ष”आगमन साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक संस्था ।
“प्रयत्न” संस्था सदस्य

“अखिल भारतीय कवियित्री सम्मेलन एवम् अनेक काव्य संस्थओं की आजीवन सदस्या ।

सम्पर्क- मुज़फ्फर नगर (उप)

 

Leave a Reply