सबसे अच्छा

मेरे पापा सबसे अच्छे
मेरी मम्मी सबसे अच्छी
मैं उनकी नन्ही सी बच्ची
मैं  तो सबसे सबसे अच्छी
मेरा घर सबसे अच्छा
मेरा स्कूल सबसे अच्छा
मेरा प्यारा भारत देश
ये तो सबसे सबसे अच्छा
छोटा राजू सबसे अच्छा
प्यारी छुटकी सबसे अच्छी
ढोलकपुर का छोटा भीम
वो तो सबसे सबसे अच्छा

 

- नीरज त्रिपाठी

 

शिक्षा- एम. सी. ए.

कार्यक्षेत्र – हिंदी और अंग्रेजी में स्कूली दिनों से लिखते रहे हैं | साथ ही परिवार और दोस्तों के जमघट में   कवितायेँ पढ़ते रहे हैं |

खाली समय में कवितायेँ लिखना व अध्यात्मिक पुस्तके पढ़ना प्रिय है |

प्रतिदिन प्राणायाम का अभ्यास करते हैं और जीवन का एकमात्र लक्ष्य खुश रहना और लोगों में खुशियाँ फैलाना है |

कार्यस्थल – माइक्रोसॉफ्ट, हैदराबाद

Leave a Reply