मासूमियत

- रूपाली केसरवानी

विभिन्न प्रतिभाओं की धनी रूपाली केसरवानी का जन्म अपने ननिहाल ६ फ़रवरी को लखनऊ में हुआ था।  इनको बचपन से ही कला और प्रक्रति से विशेष प्रेम रहा है, कला के प्रति इनका विशेष रुझान देखते ही बनता था! अपने शैक्षित काल में ही इन्होंने विभिन्न प्रकार के ग्रीटिंग्स तथा पुस्तकों में छपे चित्रों का अनुक्रति बनाना प्रारम्भ कर दिया था।  इन्होंने मास्टर्स ऑफ़ कंप्यूटर साइंस की शिक्षा प्राप्त की है ! इनका विवाह मनीष पाण्डेय जी से सम्पन्न हुआ है! इस समय ये अपने पति के साथ अमेरिका  में रहती हैं तथा सोफ़्टवेयर कम्पनी में काम कर रही हैं और अपने बचे हुए समय में अपने शौक़ “पेंटिंग” में पूरा कर रही हैं। 

 

Leave a Reply