प्रेम समर्पण

आशाओं के दर्पण में हसरतों का स्नेह भरा तर्पण,

सुन्दर काया के कम्पन में थिरकता प्रेम-समर्पण.

 

कोमल सी आत्मा में बसा तुम्हारा नाज़ुक सा मन,

जैसे बंद कमल में हो बसा तुम्हारा नाज़ुक सा मन.

आँखों में बसा समंदर का ज्वार,पलकों में थिरकन,

पलकों की चिलमन से झाँके असुअन की तड़पन’

 

पिय आलिंगन से बांध कर छोड़ गए अधूरा सा तन,

घूंघट में सिंदूरी कपोल दमकते,चुम्बन की सिहरन,

कंगन-चूड़ी चमक रही, बंद सी हुई दिल की धड़कन,

तरस-तरस, बरस-बरस कर राह तकें थके चितवन.

 

आशाओं के दर्पण में हसरतों का स्नेह भरा तर्पण,

सुन्दर काया के कम्पन में थिरकता प्रेम-समर्पण.

 

 

- शील निगम

आगरा (उ. प्रदेश )में जन्म ६ दिसम्बर
शिक्षा- बी.ए.बी.एड.

कवयित्री, कहानी तथा स्क्रिप्ट लेखिका.
मुंबई में १५ वर्ष प्रधानाचार्या तथा दस वर्षों तक हिंदी अध्यापन.
विद्यार्थी जीवन में अनेक नाटकों,लोकनृत्यों तथा साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सफलतापूर्वक प्रतिभाग एवं पुरुस्कृत.
दूरदर्शन पर काव्य-गोष्ठियों में प्रतिभाग एवं संचालन तथा साक्षात्कारों का प्रसारण.
आकाशवाणी के मुंबई केंद्र से रेडियो तथा ज़ी टी.वी. पर कहानियों का प्रसारण.प्रसारित कहानियाँ -’परंपरा का अंत’ ‘तोहफा प्यार का’, ‘चुटकी भर सिन्दूर,’ ‘अंतिम विदाई’, ‘अनछुआ प्यार’ ‘सहेली’, ‘बीस साल बाद’ ‘अपराध-बोध’ आदि .
देश-विदेश की हिंदी के पत्र -पत्रिकाओं तथा ई पत्रिकाओं में कविताएं तथा कहानियाँ प्रकाशित.विशेष रूप से इंगलैंड की ‘पुरवाई’ कनाडा के ‘द हिंदी टाइम्स’ व ‘प्रयास ‘ तथा ऑस्ट्रेलिया के ‘हिंदी गौरव’ व ‘हिंदी पुष्प’ में बहुत सी कविताओं का प्रकाशन .’हिंद युग्म’ द्वारा कई कविताएँ पुरुस्कृत.
बच्चों के लिए नृत्य- नाटिकाओं का लेखन, निर्देशन तथा मंचन.
कहानियों के नाटयीकरण साक्षात्कार,कॉन्सर्ट्स तथा स्टेज शो के लिए स्क्रिप्ट लेखन.
हिंदी से अंग्रेज़ी तथा अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद कार्य-हिंदी से अंग्रेज़ी एक फिल्म का अनुवाद, ‘टेम्स की सरगम ‘ हिंदी उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद, एक मराठी फिल्म ‘स्पंदन’ का हिंदी अनुवाद.
A special Issue of ‘TSI, Hindi 111 Top Hindi Women Writers of 21st Century’, published in August,2011, has included me in this issue as one of the top writers in ‘The Sunday Indian’ published in NOIDA

डॉ आंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित. (दिल्ली)
“हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित (लंदन )

विदेश-भ्रमण - जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, फ़िनलैंड, युनाइटेड किंगडम,ऑस्ट्रेलिया ,सिंगापुर तथा मालदीव्स.

पता- वर्सोवा,अंधेरी (पश्चिम),मुंबई-६१.

Leave a Reply