अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, २०१५ में अपनी स्थापना के बाद २१ जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। योग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विचार, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने, सितंबर २७, २०१४ को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान प्रस्तावित किया था। जिसके पश्चात् संयुक्त राष्ट्र महासभा ( यूएनजीए ) ने ११ दिसंबर २०१४ को सर्वसम्मति से २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।
२०१५ और २०१६, दोनों वर्षों में २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रूप में दुनिया के सभी देशों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके अंतर्गत नीदरलैंड में भारतीय दूतावास ने “हेग” में १८ जून को योग शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में अनेकों विशिष्ठ लोगों के सहित ६०० से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें भाग लेने वाले कुछ गणमान्य लोगों की सूचि और आयोजन के चित्र नीचे दिए गए हैं।
- श्री रॉबिन बल्दवेसिंह मुख्य अतिथि , डिप्टी मेयर , द हेग
- श्री जे. एस. मुकुल , भारतीय राजदूत , नीदरलैंडस
- मिस शेरोन जगेसर , मिस इंडिया हॉलैंड २०१६