बंदरिया मेक अप कर आई
बन्दर ने दाढ़ी बनवाई
गदहे ने परफ्यूम लगाया
नया साल जंगल में आया
हैट लगाकर आई हथिनी
टाईट जींस भालू ने पहनी
शेर ने सबको डिनर कराया
नया साल जंगल में आया
मगरमच्छ ने टॉफी बांटी
पैंट सूट में आया हाथी
सबने मिलके केक मंगाया
नया साल जंगल में आया
ग्रीटिंग कार्ड सभी ने बांटे
चूहे के संग चुहिया नाचे
कछुए ने एक गाना गाया
नया साल जंगल में आया
-नीरज त्रिपाठी
शिक्षा- एम. सी. ए.
कार्यक्षेत्र – हिंदी और अंग्रेजी में स्कूली दिनों से लिखते रहे हैं | साथ ही परिवार और दोस्तों के जमघट में कवितायेँ पढ़ते रहे हैं |
खाली समय में कवितायेँ लिखना व अध्यात्मिक पुस्तके पढ़ना प्रिय है |
प्रतिदिन प्राणायाम का अभ्यास करते हैं और जीवन का एकमात्र लक्ष्य खुश रहना और लोगों में खुशियाँ फैलाना है |
कार्यस्थल – माइक्रोसॉफ्ट, हैदराबाद