जीवन एक निरंतर यात्रा है
कभी उतार कभी चढाव
कभी जीत कभी हार
कभी हज़ार मौके हसने के पल
जीने के पल यादगार पल
और कभी एकदम से छाया अँधेरा
जगह बदलती है दोस्त बदलते है
हर दिन कुछ न कुछ बदलता है
कुछ नए रिश्ते बनते है
और कुछ पीछे छूट जाते है
पर हम हर परिस्थिति में जीना सीखते है
और कुछ दुसरो को सीखाते है
शायद इसी को जीवन कहते है
- निधि वशिस्ठ
मै पेशे से एक विषय लेखिका और शोधकर्ता हूँl मुझे टाइमस आफ इण्डिया के संपत्ति पोर्टल ‘magicbricks.com’ में 5 साल काम करने का अनुभव है।
इससे पहले मैने दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन कम्युनिकेसन किया था। लिखना हमेशा से ही मेरा शोक रहा है और अंस्टेल गंगा अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक बहुत ही इंटरैक्टिव मीडियम है। यह वास्तव में व्यक्तिगत अनुभव और सीधा अपने दिल से लिखने का रोचक माध्यम है।
वर्तमान में एम्स्टर्डम में निवासरत हैं।