ट्रैक सूट पहनकर चींटी , कसरत करने आई
वजन नापकर अपना , उसने सायकल खूब चलाई
हाथी राजा तभी वहाँ पर , केला खाते आये
दो केले छिले झटपट , चींटी की ओर बढ़ाए
बोले छोड़ो कसरत वसरत , खाओ पियो आराम करो
मीठे मीठे केले खाकर , दांतों का कुछ व्यायाम करो
चींटी बोली डायटिंग पर हूँ , केले मैं न लूंगी
ट्रेड मिल पर दौड़ के थोड़ा , फिर रस्सी कूदूँगी
मुझको तो कसरत करनी है , केले तुम ही खाओ
साइज जीरो बनूंगी मैं , तुम अपनी तोंद बढ़ाओ
- नीरज त्रिपाठी
शिक्षा- एम. सी. ए.
कार्यक्षेत्र – हिंदी और अंग्रेजी में स्कूली दिनों से लिखते रहे हैं | साथ ही परिवार और दोस्तों के जमघट में कवितायेँ पढ़ते रहे हैं |
खाली समय में कवितायेँ लिखना व अध्यात्मिक पुस्तके पढ़ना प्रिय है |
प्रतिदिन प्राणायाम का अभ्यास करते हैं और जीवन का एकमात्र लक्ष्य खुश रहना और लोगों में खुशियाँ फैलाना है |
कार्यस्थल – माइक्रोसॉफ्ट, हैदराबाद