सुन थम – थम ,रुक -रूक , झम-झम
बारिशों के ये आरोह – अवरोह।
प्रकृति भी लगी गुनगुनाने
नये सुर , नये नगमे ,नयी तानें
संदली संदली हुआ समां
वादियां सुरमई सी सज़ी।
ऐसा ही कुछ खूबसूरत समां बांधा सावनी फुहारों के स्वागत में, आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन के रचनाकारों ने ।
अवसर था ” शुभागमन सावन उत्सव” का, जो आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन , भोपाल द्वारा जनजातीय आवास परिसर ,चौपाल में शनिवार 27 जुलाई को “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय “, भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
जिसमें प्रमुख साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं सावन के शुभागमन और स्वागत में सुनाकर मानसूनी विहंगम परिदृश्य को और अधिक मनभावन , रसपूर्ण, तरंगित और काव्यमय कर दिया।
सभी ने अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति से प्रकृति के सुंदर मनभावन शब्द चित्र उकेरे । बादलों से संवाद किया और बूंदों की गुनगुनाहटों की बात की । काली घटाओं का स्वागत किया कुछ इस तरह :-
” प्रकृति का नवयौवन
लेकर आया सावन।
रिमझिम रिमझिम
फुहारों से
खिल उठे वन उपवन। @मनोज देशमुख
” कच्ची माटी पर
आकाश ने बादलों से
प्रेम बरसाया था
पर अब,,,,,
समय के साथ
कच्ची मिट्टी से
पक्के घर बनने की प्रक्रिया में
खो गया प्रेम का सोंधा पन
@सुधा दुबे।
मदमाते सावन में कायनात
जैसे नृत्य शाला बन गई।
हवाओं ने बूंदों की पायल पहन ली।
छम छम छमाछम ,मंत्रमुग्ध सा सारा आलम।
@अनुपमा अनुश्री
आया है सावन चहक रहे पशु- पक्षी
हरियाली ने हमें चहुँ ओर से घेरा है।
@अमित मालवीय हर्ष।
नाचे मोर पपीहा बोले
कोयल ने कजरी है गाई
देख सखी पावस ऋतु आई ।@बिंदु त्रिपाठी
पात पात निखर रहो
फूल फूल बिखर गयो,
बरखा ने ऐसो रस रंग है जमायो री।@मधूलिका सक्सेना
मेरे व्याकुल मन ने सुनी …..
पावस की आहट
धरा पर सुगबुगाहट
पत्तियों की सरसराहट
हम सब की मुस्कुराहट ।@ शेफालिका श्रीवास्तव
बाँटता अनुपम सौगात
प्रफुल्लित करता तन मन
ये बारिश का मौसम । @ श्यामा गुप्ता
लहराए फसल खिल उठे कली कली ।
बस शुभाषीश की वर्षा कर दो।
प्रेम से बरसों घटाओं,
सावन के मधुमास में ।@ शोभा ठाकुर
“बूँदों का शोर कानो में रस घोल रहा है,
सुन सुन के होले होले से दिल डोल रहा है।
बरसात की ऋतु में ।
@डॉ ओरीना अदा
प्राची चतुर्वेदी, मृदुल त्यागी सहित अन्य साहित्यकार उपस्थित रहे। संग्रहालय के उपनिदेशक श्री दिलीप सिंह ,राजभाषा अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव जी की विशेष उपस्थिति रही।
- अनुपमा श्रीवास्तव’ ‘अनुश्री’
जन्मस्थान- जबलपुर
शिक्षा- एमएससी , एल एल बी,
मॉरीशस में अध्यापन , संम्प्रति – एनाउंसर, आल इंडिया रेडियो, भोपाल। -
साहित्यिक अभिरुचियां – कवितायेँ , कहानियां , आलेख ,बाल साहित्य ,क्षणिकाऐं , मुक्तक, हायकु।
‘ प्रकाशन ’ - ‘अवि, तुम्हारे लिए , बाल काव्य संग्रह प्रकाशित , काव्य पुस्तक , बाल -कहानी पुस्तक प्रकाशनाधीन । देश-विदेश के प्रमुख पत्र -पत्रिकाओं एवं समाचार -पत्रों में रचनाओं का निरन्तर प्रकाशन। इंटरनेट पर साहित्यिक गतिविधियाँ , ब्लॉग ,आदि।
‘ सदस्य ’, ‘पदाधिकारी ‘ - हिंदी लेखिका संघ , म. प्र ( पूर्व प्रचार-प्रसार सचिव )
- कला मंदिर , भोपाल (प्रचार -प्रसार सचिव)
- बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र, भोपाल (प्रचार -प्रसार सचिव )
- अखिल भारतीय बुंदेलखंड एवं साहित्य परिषद, म.प्र , भोपाल
-अखिल भारतीय साहित्य परिषद , भोपाल
- म.प्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति , हिंदी भवन , भोपाल
- म.प्र लेखक संघ , भोपाल
- आगमन साहित्यिक संस्था , दिल्ली ,
(संयुक्त प्रभारी , मध्य प्रदेश )
‘ प्रसारण’ - दूरदर्शन, मध्यप्रदेश, से ‘साहित्य समय , काव्यान्जलि , परिवार आदि कार्यक्रमों में काव्य पाठ का प्रसारण एवं संचालन , टॉक शो में भागीदारी।
‘ आकाशवाणी ’ – के नारीशक्ति, बालसभा , कोपल कार्यक्रमों में कविताओं , कहानियों , आलेख , बाल रचनाओं ,कहानियों का निरन्तर प्रसारण एवं संचालन।
‘ E.TV (m.p) ’- स्क्रिप्ट लेखन एवं कविताओं का प्रसारण
“ सम्मान ” -
– “अक्षर- शिल्पी सम्मान ’ - 2013 , गांधी भवन, नई दिल्ली में , संस्कार सारथी ट्रस्ट , नई दिल्ली द्वारा।
– ” साहित्यकार सम्मान – 2013 , कादम्बिनी समिति एवं नेशनल बुक ट्रस्ट , नई दिल्ली द्वारा।
– ” बाल साहित्यकार सम्मान – 2014, हिंदी लेखिका संघ , म.प्र द्वारा।
- “बाल साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार ’ – 2013 , राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह
में चित्रा प्रकाशन , राजस्थान द्वारा।
- ” हिंदी सेवी सम्मान ” – 2014 , जे,एम,डी प्रकाशन, नई दिल्ली , द्वारा।
- “राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान ” - 2014, अखिल भारतीय हिंदी सेवी संस्थान, इलाहाबाद द्वारा।
- “काव्य श्री ” सम्मान -2015, सरस्वती कला संगम, झाँसी , द्वारा ।
- “काव्य कुमुदिनी ” सम्मान – 2016 , अखिल भारतीय साहित्य संगम, राजस्थान, द्वारा।
- ” उर्वशी सम्मान ” 2016 – अंतर्राष्ट्रीय साहित्य ,शोध , संस्कृति पत्रिका ‘उर्वशी ‘ द्वारा।
- ” सोशल मीडिया मैत्री सम्मान ” – 2016, लेखन , एंकरिंग , गायन की बहुमुखी प्रतिभा हेतु ‘ हम सब साथ साथ संस्था , दिल्ली, द्वारा।
- ‘प्रशस्ति – पत्र ‘ गायन हेतु ‘ - भोपाल उत्सव मेला समिति , भोपाल द्वारा।
- ‘ वाणी प्रमाण – पत्र ‘ - प्रसार भारती , आकाशवाणी , नई दिल्ली द्वारा।
‘अंतर्राष्ट्रीय सम्मान ‘
“ हिंदी साहित्य अकादमी “ , मॉरिशस द्वारा ‘ सम्मान पत्र ’ ( हिंदी भाषा ,संस्कृति सेवा एवं संवर्धन हेतु )।
“ विश्व हिंदी संस्थान ,कनाडा द्वारा ‘ सम्मान – पत्र ‘ ( हिंदी भाषा ,संस्कृति के विश्व व्यापी प्रचार-प्रसार में रचनात्मक सहयोग देने हेतु )।
“अन्य गतिविधियाँ”
- समाज सेवा , गायन , सम्पादन , इंटरनेट पर साहित्यिक गतिविधियाँ , ब्लॉग्स। विद्यालयों में छात्रों के मध्य ‘ बाल –प्रतिभा श्रृंखला ‘ का आयोजन ( हिंदी भाषा के पठन -पाठन ,शुद्ध हिंदी लेखन , प्रचार -प्रसार को प्रोत्साहित करने हेतु )।
बिभिन्न संस्थाओं और शालाओं में बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का संयोजन।
उप संपादन – अंतर्राष्ट्रीय ‘ओजस्विनी ‘ पत्रिका।
संपादन – ‘बाल -मुस्कान ‘ ( अंतर्राष्ट्रीय इ- पत्रिका ‘प्रयास ‘) , कनाडा।
‘राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव’ एवं अन्य साहित्यिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका ।
“स्टोरी मिरर ‘ मुंबई द्वारा आयोजित साहित्यिक प्रतियोगिता 2017 में निर्णायक।
तूर्यनाद 17, मेनिट, भोपाल में वाद -विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक एंव अध्यक्षता।
’संचालन’
‘दूरदर्शन’ - दूरदर्शन ,मध्य प्रदेश के ‘काव्यान्जलि ‘, ये है नारी शक्ति आदि कार्यक्रमों में संचालन।
‘आकाशवाणी’ - नारी -शक्ति , सांस्कृतिक , काव्य पाठ, विशेष कार्यक्रमों का संचालन।
‘भारत भवन’ , भोपाल – अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात भारत भवन में ‘स्त्री रचनाशीलता ‘को समर्पित ‘आद्या ‘ नौ दिवसीय कार्यक्रम का संचालन।
‘विधानसभा भवन’ , भोपाल - ‘ मध्य प्रदेश छात्र संसद ‘ का संचालन
रवींद्र भवन , मानस भवन , हिंदी भवन , रेड क्रॉस सहित देश के कई स्थानों में सांस्कृतिक , शैक्षिक , साहित्यिक, सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन।
‘ संचालन हेतु पुरस्कार ‘
- बेस्ट एंकर अवार्ड ‘ – सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था , भोपाल द्वारा।
- राष्ट्रीय संचालन एवं श्रेष्ठता अलंकरण , – निर्दलीय प्रकाशन ,नई दिल्ली -भोपाल द्वारा।
– श्रेष्ठ संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र, – ‘ पर्पल मार्च ‘( इंडो- यूरोपियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा।