‘अम्स्टेल गंगा ‘ हालैंड की पहली हिंदी पत्रिका है । ये पत्रिका एम्सटरडैम से प्रकाशित होती है ।
१४ सितम्बर २०१२ हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर इस पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन करते हुए हमें बड़ी ख़ुशी हो रही है ।
हमें आशा है की हिंदी के प्रचार प्रसार में आप सब के सहयोग द्वरा ‘अम्स्टेल गंगा ‘ अपने उद्देश्य में सफल होगी ।
यह एक त्रैमासिक पत्रिका है इसमें आपकी रचनाओं का स्वागत है ।
आपकी रचनाये हमारा मनोबल बढाती है और हमें लगातार हिंदी के उत्थान के लिए प्रयत्न करते रहने के लिए प्रेरित करती है ।
अमित कुमार सिंह एवं अखिलेश कुमार