हिंदी चेतना पत्रिका के डिजिटल संस्करण की शुरुआत

हिंदी चेतना , हिंदी प्रचारिणी सभा कैनेडा की त्रैमासिक पत्रिका है
यह कनाडा की एक माननीय रजिस्टर्ड (आई डी – ८४०१६ ०४१० आर आर ०००१) अंतर्राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका है जो पिछले १८ वर्षों से बिना किसी बाधा के प्रकाशित हो रही है। इसके संरक्षक एवं प्रमुख सम्पादक , श्याम त्रिपाठी जी अपने आप में संघर्ष और सफलता की मिशाल है। ये लगातार बिना रुके हिंदी के प्रचार और प्रसार में तल्लीन हैं और हिंदी की मशाल कनाडा और अमेरिका में प्रज्ज्वलित किये हुए हैं।

हिंदी चेतना नित नई सफलता की ऊचाइयों को छू रही है। इसी क्रम में हिंदी चेतना ने इस वर्ष से पत्रिका के डिजिटल संस्करण की शुरुआत की है।
हिन्दी चेतना का इण्टनेट अंक आप निचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते हैं-

http://hindichetna.com/

हिन्दी चेतना का अप्रैल – जून अंक प्रकाशित हो गया है।

हिन्दी चेतना का अप्रैल – जून अंक (अंक ७०) इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

http://hindichetna.com/wp-content/uploads/2016/03/%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%B2-%E0%A4%9C%E0%A5%82%E0%A4%A8-2016.pdf

 

 - अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो 

 

Leave a Reply