सरोज मेरे प्रिय मित्रों में से एक है। दो साल पहले की बात है। हम
रोज़ शाम को कम्पनी बाग में सैर - सपाटे के लिए जाया करते थे। सैर -
सपाटा कम होता था , सुन्दर - सुन्दर लड़कियों को देखना - निहारना ज़्यादा
होता था। उनकी सुन्दरता को देख - निहार के ही हम निहाल हो जाते थे।
सावन का महीना था। आकाश में बादल छाये हुए थे। मंद - मंद
समीर बह रहा था। पेड़ों पर पंछियों की मधुर - मधुर चहचहाहट वातावरण
में मिठास घोल रही थी। बड़ा सुहावना मौसम था। इतना सब कुछ होने के
बावजूद बाग में कोई लड़की नहीं थी , न सुन्दर और न ही असुन्दर। उफ़ ,
हम दोनों के मन निराशा से भर गए। सरोज उदासी के लहजे में बोला -
” महेश , लड़कियाँ आज कहाँ गयीं हैं ? कोई तो नज़र आये ? ”
” यही मैं सोच रहा हूँ। ”
तभी मुझे एक लड़की टहलती हुयी दिखायी दी। वह काफ़ी फासले
पर थी। नज़दीक आयी तो देख कर मैं दंग रह गया - ` अरे , यह तो सरोज
की बड़ी बहन है - तनया। `
मैंने झट सरोज के बाएँ कंधे को झकझोर कर कहा - ” देख तेरी
बहन हमारी तरफ आ रही है। ”
बहन को देख कर उसका चेहरा लाल - पीला हो गया। वह उसकी
ओर लपका और गुस्से में बोला - ” तुम अकेली यहाँ कर रही हो ? ”
” तुम दोनों यहाँ क्या रहे हो ? ”
” हम – हम – तो – ”
” हम , हम क्या ? मैं सब जानती हूँ। जो तुम यहाँ करने आये हो , वही मैं
भी करने आई हूँ। ”
तनया के चेहरे पर सच का भाव था और हमारे चेहरों पर झूठ का।
- प्राण शर्मा
ग़ज़लकार, कहानीकार और समीक्षक प्राण शर्मा की संक्षिप्त परिचय:
जन्म स्थान: वजीराबाद (पाकिस्तान)
जन्म: १३ जून
निवास स्थान: कवेंट्री, यू.के.
शिक्षा: प्राथमिक शिक्षा दिल्ली में हुई, पंजाब विश्वविद्यालय से एम. ए., बी.एड.
कार्यक्षेत्र : छोटी आयु से ही लेखन कार्य आरम्भ कर दिया था. मुंबई में फिल्मी दुनिया का भी तजुर्बा कर चुके हैं. १९५५ से उच्चकोटि की ग़ज़ल और कवितायेँ लिखते रहे हैं.
प्राण शर्मा जी १९६५ से यू.के. में प्रवास कर रहे हैं। वे यू.के. के लोकप्रिय शायर और लेखक है। यू.के. से निकलने वाली हिन्दी की एकमात्र पत्रिका ‘पुरवाई’ में गज़ल के विषय में आपने महत्वपूर्ण लेख लिखे हैं। आप ‘पुरवाई’ के ‘खेल निराले हैं दुनिया में’ स्थाई-स्तम्भ के लेखक हैं. आपने देश-विदेश के पनपे नए शायरों को कलम मांजने की कला सिखाई है। आपकी रचनाएँ युवा अवस्था से ही पंजाब के दैनिक पत्र, ‘वीर अर्जुन’ एवं ‘हिन्दी मिलाप’, ज्ञानपीठ की पत्रिका ‘नया ज्ञानोदय’ जैसी अनेक उच्चकोटि की पत्रिकाओं और अंतरजाल के विभिन्न वेब्स में प्रकाशित होती रही हैं। वे देश-विदेश के कवि सम्मेलनों, मुशायरों तथा आकाशवाणी कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके हैं।
प्रकाशित रचनाएँ: ग़ज़ल कहता हूँ , सुराही (मुक्तक-संग्रह).
‘अभिव्यक्ति’ में प्रकाशित ‘उर्दू ग़ज़ल बनाम हिंदी ग़ज़ल’ और साहित्य शिल्पी पर ‘ग़ज़ल: शिल्प और संरचना’ के १० लेख हिंदी और उर्दू ग़ज़ल लिखने वालों के लिए नायाब हीरे हैं.
सम्मान और पुरस्कार: १९६१ में भाषा विभाग, पटियाला द्वारा आयोजित टैगोर निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार. १९८२ में कादम्बिनी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कहानी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार. १९८६ में ईस्ट मिडलैंड आर्ट्स, लेस्टर द्वारा आयोजित कहानी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार.
२००६ में हिन्दी समिति, लन्दन द्वारा सम्मानित.