होली रंग, प्यार और खुशियों का त्यौहार है जो फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन से हम सभी समाज में और स्वयं में उपस्थित बुराइयों को जला देते हैं। सदियों से होली का त्यौहार भारत और नेपाल के हिन्दू बहुल क्षेत्रों में मनाया जाता रहा है। समय के साथ हिन्दुओं के विस्थापन से यह त्यौहार पुरे विश्व में प्रचलित हो गया है। होली के इस पर्व पर अम्स्टेल गंगा परिवार सभी पाठकों को होली की रंगीली और प्यार भरी बधाइयाँ देता है । हमें उम्मीद है कि यह पर्व आप सभी के लिए हर्ष और उल्लास के सभी रंग ले के आया है।
हमने आपसे पिछले अंक में भारत के गणतंत्र के सबसे बड़े पर्व की चर्चा की थी। सबसे बड़ा पर्व, लोकसभा चुनाव, जो देश की आने वाली सरकार का चयन करेगा। वह पर्व जिसमे अप सभी अपने मताधिकार का उपयोग करके देश के नए प्रधानमंत्री को चुनेंगे। हमें बहुत सोच समझ कर अपने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनना है। हम अपने प्रतिनिधि को नहीं देश के आने वाले पाँच सालों के भविष्य को चुनेंगे। इस बार हम सभी को जाति और धर्मं से उपर उठ कर मतदान करना होगा। हमें सिर्फ और सिर्फ देश के भले के लिए मतदान करना होगा। हमारे लिए यह देखना बहुत जरूरी है कि हम जिस उम्मीदवार और जिस दल को चुन रहे हैं वह देश हित में है या नहीं। हमारा आप सभी से अनुरोध है कि आप चुनाव के दौरान देश भ्रमण जरूर करें और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें।
अम्स्टेल गंगा के इस अंक में रंग बिरंगी कहानियाँ , रोचक लघुकथा , चुभते हुए व्यंग , ज्ञानवर्धक लेख , सुन्दर चित्रकला और मनमोहक कविताओं के साथ ही साथ भोजपुरी साहित्य कि अनुपम प्रस्तुति है ।
इस अंक के बारे में अपनी प्रतिक्रियाओं से हमें जरूर अवगत करायें ।
शेष अगले अंक में।
- अमित कुमार सिंह एवं अखिलेश कुमार
- अमित कुमार सिंह एवं अखिलेश कुमार