राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का वार्षिक सम्मान समारोह 4 अक्टूबर 2018 को झीलों की नगरी उदयपुर (राजस्थान, भारत) में संपन्न हुआ, जिसमें हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों को अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सन 2018-19 के व्यंग्य विधा का ‘कन्हैयालाल सहल पुरस्कार’ जानेमाने व्यंग्यकार तथा कथाकार श्री कमलानाथ को उनके व्यंग्य संग्रह “साहित्य का ध्वनितत्व उर्फ़ साहित्यिक बिग बैंग” के लिए प्रदान किया गया। अन्य विधाओं में पुरस्कारों के पुरस्कृत साहित्यकार हैं – श्री सवाई सिंह शेखावत (मीराँ पुरस्कार), श्री रामनारायण मीणा (सुधीन्द्र पुरस्कार), श्री हरिदास व्यास (रांगेय राघव पुरस्कार), श्री उमेश कुमार चौरसिया (देवीलाल सामर पुरस्कार), श्रीमती आशा शर्मा (शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार) तथा श्रीमती रश्मि पारीक (सुमनेश जोशी पुरस्कार)। इन पुरस्कारों के अतिरिक्त अन्य समादृत साहित्यकारों को भी ‘पं. जनार्दनराय नागर सम्मान’, ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ तथा ‘अमृत सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. महेश चन्द्र शर्मा (प्रख्यात विचारक, लेखक एवं संपादक) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. उमाशंकर शर्मा (कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर) थे। समारोह की अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष ने की। अकादमी के सचिव डॉ. विनीत गोधल ने समारोह के अंत में सम्मानित साहित्यकारों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रेषक-
डॉ. पूर्णेन्दु वसिष्ठ
त्रिवेणी मार्ग, प्रयागराज (उ.प्र.)