अध्यापक महोदय कक्षा में ‘ मोबाईल के दुष्परिणाम’ विषयपर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे,” मोबाईल का अति उपयोग ठिक नहीं है.उससे आपकी एकाग्रता भंग होती है, व्यक्ती मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता है। वह पुस्तके पढने की आदत में रोडा बनता है। अध्ययन की आदत को बिगाड़ता है। शारीरिक,मानसिक क्षति पहुंचाता है। ,……..,..
बीच में उनके मोबाईल की घंटी बजती है.अध्यापक महोदय ‘ साँरी’ कहते हुए कक्षा से बाहर जाते ह। ४ – ५ मिनट तक आते ही नहीं। छात्रों को उनकी आवाज आ जाती ह। छात्र एक दूसरे की तरफ देखते है। वे अध्यापक की कथनी और करनी का अंतर प्रँक्टीकल रूप में देख रहे है।
अध्यापक महोदय की आवाज बढती ही जा रही थी…………!
- प्रा.एस.के.आतार
हिंदी विभाग, आर्टस अँन्ड काँमर्स काँलेज,नागठाणे
जिला-सातारा.415519
( महाराष्ट्र)