माँ है तो श्री है, आधार है क्योंकि,
प्रकृति, धरती एक माँ का ही तो प्रकार है ।
1
माँ है तो आसक्ति है क्योंकि,
माँ में ही तो असीम शक्ति है।
माँ है तो आसक्ति है क्योंकि,
माँ में ही तो असीम शक्ति है।
2
माँ है तो त्याग है, बलिदान हैं क्योंकि,
माँ में सिमटा एक बच्चे का पूरा जहान है।
माँ है तो त्याग है, बलिदान हैं क्योंकि,
माँ में सिमटा एक बच्चे का पूरा जहान है।
3
माँ वो है जो खुद मिटकर एक बच्चे को बनाती है क्योंकि,
पत्थर पर पिसकर ही हिना रंग लाती है ।
पत्थर पर पिसकर ही हिना रंग लाती है ।
4
माँ है तो परिवार है, संस्कार है, क्योंकि,
केवल माँ में ही तो ममता है, प्यार है, दुलार है ।
5
माँ है तो जन्म है, बचपन है, लोरी है क्योंकि,
माँ की ममता एक रेशम की डोरी है ।
माँ है तो जन्म है, बचपन है, लोरी है क्योंकि,
माँ की ममता एक रेशम की डोरी है ।
6
माँ है तो कृष्ण, है राम है, बलराम भी है क्योंकि,
माँ के बिना असम्भव इन्सान तो क्या भगवान भी है ।
माँ है तो कृष्ण, है राम है, बलराम भी है क्योंकि,
माँ के बिना असम्भव इन्सान तो क्या भगवान भी है ।
7
माँ है तो दादी है, नानी है और,
एक बालक के बिना, माँ भी एक अधूरी कहानी है।
माँ है तो दादी है, नानी है और,
एक बालक के बिना, माँ भी एक अधूरी कहानी है।
8
माँ है तो सबका बचपन अनूठा, निराला है, क्योंकि,
माँ ही तो हर बच्चे की प्रथम पाठशाला है।
माँ ही तो हर बच्चे की प्रथम पाठशाला है।
9
एक माँ की बस यही कहानी है,
उसके आँचल में दूध और पाँव में जिंदगानी है।
एक माँ की बस यही कहानी है,
उसके आँचल में दूध और पाँव में जिंदगानी है।
10
माँ और माटी का सदियों पुराना नाता है,
माँ और माटी का सदियों पुराना नाता है,
इन दोनों की हस्ती को चाहकर भी भला कौन मिटा पाता है,
एक जाननी है तो दूसरी मातृभूमि भारत माता है।
एक जाननी है तो दूसरी मातृभूमि भारत माता है।
- डॉ विदुषी शर्मा
शिक्षा - एम ए , एम फिल , बी एड , पी एच डी प्रभाकर
पता - ऋषि नगर रानी बाग दिल्ली
वर्तमान स्थिति - दिल्ली स्टेट की जनरल सेक्रेटरी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन।
एसोसिएट एडिटर
चीफ कोऑर्डिनेटर दिल्ली/एनसीआर
सदस्या, नेशनल एग्जीक्यूटिव बॉडी,मिशन न्यूज़ टीवी.कॉम.
संप्रति- स्वतंत्र लेखन
ब्लॉग -
http://educationalvidushi.blogspot.in.
रिसर्च पब्लिकेशंस – 18
* विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा मॉरिशस सरकार द्वारा 18 से 20 अगस्त 2018 मॉरीशस में आयोजित होने वाले ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन के अवसर पर स्मारिका “हिंदी विश्व : भारतीय संस्कृति” में शोध आलेख प्रकाशित।
* भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग की तरह मासिक पत्रिका राजभाषा भारती में आलेख प्रकाशनाधीन।
* विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भागीदारी तथा शोधपत्र वाचन जिनमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में “गीता जयंती समारोह” में राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी के सामने “आमंत्रित वक्ता” होने का गौरव प्राप्त।
* दिल्ली के विज्ञान भवन में हिंदी संस्कृत अकादमी की तरफ से तीन दिवसीय सेमिनार में हिंदी संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष श्री जीतराम भट्ट जी के सामने शोध पत्र वाचन ।
*Think Unique Infomedia की तरफ से आयोजित GLOBAL EDUCATION SUMMIT में आमंत्रित वक्ता के रूप में आमंत्रित।
* विश्व हिंदी साहित्य सम्मेलन मॉरीशस अगस्त 2018 हेतु शोध पत्र चयनित, प्रकाशनाधीन।
* IHRO तथा विधि भारती के सौजन्य से राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारतीय संसद में भागीदारी।
* राष्ट्रीय पुरस्कार “शिक्षक भूषण”, शिक्षक विकास परिषद शिरोधा ,गोवा की तरफ से।
* “ग्रेट नेशनलिस्ट अवार्ड” प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति करनाल, हरियाणा की तरफ से।
* प्रथम “पुस्तक समीक्षा सम्मान” हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विश्व पुस्तक मेला 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त ।
* NCERT में आमन्त्रित शोध पत्र वाचन ।
* “मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल” में उत्तर प्रदेश के गवर्नर श्री राम नाईक की उपस्थिति में साहित्य सम्मेलन में साझेदारी।
* “विश्व हिंदी साहित्य संस्थान ,इलाहाबाद” की काव्य प्रतियोगिता में देश भर के 250 कवियों में से प्रथम11 में स्थान प्राप्त ।
* बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में “छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी” के निदेशक एवम डॉ विनय कुमार पाठक,अध्यक्ष राजभाषा आयोग, एवम अन्य गणमान्य सदस्यों के सम्मुख शोधपत्र वाचन का सुअवसर जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था ।
*J.N.U, दिल्ली में मिथकीय चेतना पर आधारित कवि सम्मेलन में अतिथि वक्ता।
*Amity University एमिटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित वक्ता के रूप में आमंत्रित।
* वीर भाषा हिंदी साहित्य पीठ, मुरादाबाद द्वारा साहित्य प्रतिभा सम्मान प्राप्त ।
* “हम सब साथ साथ है तथा नवप्रभात जन सेवा संस्थान” द्वारा आयोजित “छठा सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन” में वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान प्राप्त।
* हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की तरफ से ‘हिंदुस्तानी भाषा प्रहरी सम्मान समारोह” जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया थे, की मुख्य संयोजिका के रूप में कार्य ।
*रशियन कल्चर सेंटर में आमन्त्रित कवयित्री के रूप में प्रस्तुति।
* मिशन न्यूज़ टी वी की तरफ से आयोजित सुपर अचीवर अवार्ड कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका के रूप में कार्य।
*राष्ट्रीय महिला काव्य मंच के काव्य महोत्सव में आमंत्रित कवयित्री।
* सनातन धर्म कॉलेज, अम्बाला में संस्कृत वेदांत व उपनिषदों, योग तथा संस्कृत भाषा की उपयोगिता नामक विषयों पर संगोष्ठी में दो बार आमन्त्रित वक्ता के रूप में प्रस्तुतिकरण जिसमे मुख्य अतिथि हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष डॉ सोमेश्वर दत्त तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित थे।
* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र एव हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में आयोजन समिति की सदस्य ।
*नीति आयोग तथा श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में जिसके मुख्य अतिथि श्री वैंकेया नायडू(माननीय उपराष्ट्रपति, भारत सरकार),सुश्री किरण बेदी(माननीय राज्यपाल, पुडुचेरी) ,श्री अमिताभ कांत,CEO नीति आयोग के लिए आमंत्रित वक्ता के रूप में आमन्त्रित।
* Indian Council of Philosophical Reaserach ICPR की तऱफ से प्रायोजित चित्तौड़गढ़ में 3 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अमांत्रित वक्ता के रूप में चयन ।
* “जनकृति” अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में शोध आलेख प्रकाशित
* “हस्ताक्षर” अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में सामाजिक आलेख प्रकाशित
* पांडिचेरी विश्वविद्यालय द्वारा संपादित के पत्रिका “परिवर्तन” में आलेख प्रकाशित।
* चीन की एकमात्र पत्रिका “संचेतना” में रचना प्रकाशनाधीन ।
*”सिंगापुर संगम” में रचना प्रकाशनाधीन।
* कनाडा की एकमात्र हिंदी पत्रिका “सेतू” में आलेख “मुट्ठी भर ज़िन्दगी” प्रकाशित ।
* पांडिचेरी विश्वविद्यालय द्वारा संपादित त्रैमासिक पत्रिका “परिवर्तन”में शोध आलेख प्रकाशित।
* केंद्रीय हिंदी निदेशालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुदान से प्रकाशित ‘विधि भारती परिषद’ की त्रैमासिक शोध पत्रिका “विधि भारती” में शोध आलेख प्रकाशित।
* अध्ययन पब्लिकेशनस दिल्ली, के द्वारा संपादित पुस्तक समकालीन भारत में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे में “समकालीन भारत में आधुनिक संचार के साधनों की प्रसांगिकता” नामक अध्याय प्रकाशनाधीन।
* विस्तार निदेशालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ,नई दिल्ली की पुस्तिका “राजभाषा विस्तारिका में आलेख प्रकाशनाधीन।
* हरियाणा सरकार की मासिक पत्रिका हरियाणा संवाद में आलेख प्रकाशनाधीन
* एक पुस्तक संपादन का कार्य जारी ।
* 1 e – book प्रकाशित।
* किन्नर विमर्श: साहित्य और समाज नामक पुस्तक में एक अध्याय प्रकाशित।
* ‘समकालीन भारत: आधुनिक संचार के साधनों प्रसांगिकता’ नामक विषय वस्तु पर पुस्तक में अध्याय के रूप में प्रकाशनाधीन।
* ब्रिटिश सरकार द्वारा MBE मेडल प्राप्त प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा द्वारा संपादित पत्रिका “कथा UK” में आलेख प्रकाशनाधीन।
कुल शोध प्रकाशन – 18
* अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्र वाचन सहित सहभागिता – 15
* राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्रवाचन सहित सहभागिता – 18
सम्मान प्राप्त – 17
सदस्यता:
* संपादकीय सहयोगी , हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, दिल्ली की त्रैमासिक पत्रिका ‘हिंदुस्तानी भाषा भारती’।
*हिम् उत्तरायणी पत्रिका ,नई दिल्ली के संपादक मंडल की सदस्या ।
*बोहल शोध मंजूषा शोध पत्रिका के संपादक मंडल की सदस्य।
* साहित्यपीडिया, हिंदी
* नवप्रभात जन सेवा संस्थान,
लखनऊ,दिल्ली।
* एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, खजुराहो।
* विधि भारती परिषद् ,दिल्ली।
* ग्रीन केयर सोसाइटी मेरठ
* युवा शक्ति मंच झज्जर, हरियाणा
* WARS ARTIUM. — An International Research Journal of Humanities and social Sciences (Saudi Arabia)
* WAAR. — World Association of Authors and Researchers (Saudi Arabia)
* International Educationist Forum
Powered and Promoted by Pooma Educational Trust, member of the U.N.global compact ,AUGP(NGO in USA)and UNICEF
* Society for Environmental Resources and Biotechnology Development, Agra
5