प्रो पुष्पिता अवस्थी जी के अथक प्रयास से भारतीय विश्वविद्यालयों में ‘प्रवासी साहित्य’ का विशेष प्रश्नपत्र अध्ययन निमित्त स्वीकृत

प्रवासी भारतीयों और भारतवंशियों के लिए हर्षदायी सूचना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में हिंदी यूनिवर्स फाउंडेसन , नीदरलैंड्स की निदेशिका और नीदरलैंड्स की प्रतिष्ठित पत्रिका अम्स्टेलगंगा की संस्थापक एवं संरक्षिका प्रो पुष्पिता अवस्थी जी के दो वर्षों की लगातार पहल से विभागाध्यक्ष प्रो अब्दुल अलीम साहब के नेतृत्व में अगले सत्र से ‘प्रवासी साहित्य’ का विशेष प्रश्नपत्र स्नातकोत्तर अध्ययन निमित्त स्वीकृत और पारित हो गया है।
यह ऐतिहासिक दिवस १७ दिसंबर २०१८ का था। इस समारोह में विश्वविद्यालय के कला संकाय के प्रमुख , दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो अनिल राय , लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो पवन अग्रवाल और अंग्रेजी से प्रो शाहीना , उर्दू विभाग से प्रो कमर फ़रीदी और २७ अन्य प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर उपस्थित थे।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अब्दुल अलीम जी के ही नेतृत्व और प्रो पुष्पिता अवस्थी जी की पहल से ही २९ दिसंबर २०१८ को वनस्थली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में विकल्प के रूप में ‘प्रवासी साहित्य ‘ का विशिष्ट प्रश्नपत्र पारित हो गया है।
महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय  कोटट्यम में भी  ‘प्रवासी साहित्य ‘ पर शोध प्रत्र प्रस्तावित है।
इससे हिंदी भाषा और साहित्य के वैश्विक होने के साथ – साथ संस्कृति और सवेदनाओं के एकीकरण की अंतर्राष्ट्रीय सम्भावनायें विकसित हो सकेंगी।
- अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो

Leave a Reply