पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

फ़रवरी २३, २०१८ , कोलकाता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अम्स्टेल गंगा की संस्थापक एवं संरक्षिका डॉ पुष्पिता अवस्थी को सृजनात्मक लेखन में निरंतर सक्रियता के लिए कवि रवीन्द्रनाथ टेगौर मेडल देकर सम्मानित किया ।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने समारोह की अध्यक्षता की ।

 

पुष्पिता अवस्थी को सम्मानित किए जाने के दौरान की तस्वीरों में ममता बनर्जी जिस तरह से खुश खुश दिख रही हैं, उससे आभास मिलता है कि सम्मान हेतु पुष्पिता अवस्थी के चयन से वह संतुष्ट थीं  और सम्मानित किए जाने के समय में पुष्पिता अवस्थी के सानिध्य को उन्होंने खासा एन्जॉय किया ।

 

– अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो

Leave a Reply