हो रहा है जाने क्या – क्या , अपने प्यारे गाँव को !
ले गया कोई चुराकर , पीपल वाली छॉंव को !!
अब नही कोयलया कू – कू ,ना ही बुलबुल चहकती ,
मुंडेरे घर की तरस जाती है , कॉंव – कॉंव को !
कुस्तीयों और कब्बडीयों के , खत्म सब मैदान है ,
ढूढंती है अब पतंगे , छोटे – बडे पॉंव को !
खत्म सब चैपाले भईया , बन्द पानी के कुएं ,
रो रहा है तन्हा हुक्का , पहले वाले गाँव को !
संग अपने ले गया था , यूं तो हर यादें मगर ,
ढूढंती है प्यासी नजरे , पीपल वाली छॉंव को !
रिश्तों की वो चुम्बके , ‘‘सागर’’ शहर मे है कहाँ
आँखे रोती रातभर , कर याद अपने गाँव को !!
- डॉ नरेश कुमार ‘‘सागर’’
षिक्षा - स्नातक , वी0ए0एम0एस0
व्यवसाय - आप्टीषियन
जन्म स्थान - ग्राम – भटौना, जिला – बुलन्दषहर – उ0प्र0!
गतिविधयां - मंडल प्रभारी – आगमन साहित्य संस्था , संवाददाता – फारर्वड प्रेस,नई दिल्ली, मंत्री – काव्यद्वीप , अतिथि संपादक – इक्कीसवी सदी के श्रेश्ठ रचनाकार – दिल्ली, पूर्वसहसम्पादक – गौरव विचार पत्रिका, सहसंपादक – फोर्स मिषन , प्रदेष सचिव – पत्रकार वालफेयर एसोसिएसन, उ0प्र0, जिला सचिव – आल प्रेस एण्ड राईटर्स एसोसियषन , लखनउं, मुख्य सलाहकार- पंचषील भारत, राश्टीय कोशाध्यक्ष – जन जागृति विकाष संस्था , अखिल भारतीय साहित्य परिशद – सदस्य , क्षेत्रीय व राश्टीय कवि सम्मेलनो में मंचासीन, अभिनय व मंच संचालन, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि !
उपलब्धियां - डा अम्बेडकर फैलोसिप से सम्मानित- नई दिल्ली, मानव मित्र सम्मान दो बार ‘‘पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद जी द्वारा‘‘, अमिताभ खण्डेलवाल स्मृति पुरस्कार- मुजफ्फरनगर , अमन सिंह आत्रेय पुरस्कार- मेरठ , संस्कार भारती पुरस्कार , षषी – सुशमा स्मृति पुरस्कार , गंगा – जमुनी पुरस्कार , संत गंगादास पुरस्कार ,व अन्य साहित्यक , सामाजिक व राजनैतिक पुरस्कारो से सम्मानित !
प्रकाषय - चेतना हिन्दी – यू0एस0ए0, गजाला , सरस सलिल , कुसुम परख ,फारर्वड प्रेस ,हाषिये की आवाज, वंचित जनता, हम दलित, बयान ,बहुजन भूमि, मूल नायक, दलित प्रहरी ,सारर्प रिपोर्टर , अभिनव , अमर उजाला , दैनिक जागरण , गौरव विचार , आदि पत्रिकाओं में काव्य संकलन – -इस मौसम से उस मौसम तक , गुफतगू , षब्द प्रवाह – गजल संग्रह , काव्यषाला , युवा रचनाकार संगम , इक्कसवी सदी के श्रेश्ठ रचनाकार , काव्यद्वीप भाग एक व दो, आदि राश्टीय व अन्तराश्टीय पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाषित लेख , पत्र, कहानियां, गीत – गजल, निबन्ध आदि !
अभिरूची - साहित्य लेखन , स्वतंत्र पत्रकारिता , अभिन्य , मंच संचालन , समाज सेवा व राजनैतिक गतिविधयां आदि !
पता - सागर कालोनी, गढ रोड – नई मण्डी , जिला – हापुड