नवज़ात शिशु

 

- दिया अरोड़ा

मेरा विश्वास है की मैं एक कलाकार हूँ और मेरी हमेशा से ये कोशिश रही की मैं अपनी कला को एक नयी उचाई तक ले जाऊं। लेकिन कुछ कारणों की वजह से आज मैं कुवैत में तेल और गैस की खोज के क्षेत्र में भू वैज्ञानिक हूँ।

मैंने एक्रीलिक , आयल और वॉटर कलरों के साथ प्रयोग किये हैं लेकिन स्केचिंग मेरी पहली पसंद है।  मैंने पोट्रेट स्केच किए हैं। मनुष्य के चेहरे के भावों और उसकी बारीकियों को उभारना मुझे बेहद पसंद है। मुझे नए लोगों से मिलना और उनसे प्रेरणा लेना अच्छा लगता है ।

“वो सब कुछ , जिसके बारे में सोच बिना आप एक दिन नहीं रह सकते , उससे कभी हार नहीं माननी चाहिये ” ,मेरे लिए ‘कला ‘ ही वह कृत है।

Leave a Reply