जयजगत २०२० अभियान के साथ विश्व पद यात्रा वर्धा पहुंची

राष्ट्रपिता बापू और राष्ट्र-मां बा की १५० वी जयंती और सन्त विनोबा भावे की १२५ वी जयंती के अवसर पर समर्थकों के नेतृत्व में सन्त बाबा के जयजगत के अभियान के साथ विश्व पद यात्रा ०२ अक्टूबर २०१९ से प्रारम्भ हुई।  इस पद यात्रा का ३० जनवरी २०२० को वर्धा में पहुँचना हुआ, जहाँ अचार्ययकुल की वैश्विक अध्यक्षा प्रो.डॉ. पुष्पिता अवस्थी ने स्वागत किया।
यह यात्रा ०२ अक्टूबर २०२० को जिनेवा में कैरेबियाई और यूरोप के प्रतिनिधिमंडल लेकर पहुंचेगी जहाँ अहिंसा के शिक्षा पर उनका अन्य साथियों के साथ व्याखयान होगा। इसमें विश्व के अहिंसात्मक और शांति के प्रवर्तकों से आह्वाहन है कि वे इसमें शामिल हो और विश्व में शांति कायम करने में सहायक हों।
- अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो 

Leave a Reply