एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की पत्रिका ‘सम्रद्ध मातृभूमि’ का लोकार्पण

०१ फरवरी  २०२० को  पूना की एम आई टी वर्ड पीस यूनिवर्सिटी के सन्त ज्ञानेश्वर भवन में पत्रिका ‘सम्रद्ध मातृभूमि ‘ के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ । नीदरलैंड हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन की निदेशक, नीदरलैंड से प्रकाशित होने वाली हिंदी पत्रिका ‘अम्स्टेलगंगा’ की संस्थापक एवं संरक्षिका और आचार्यकुल की अध्यक्ष प्रो.डॉ. पुष्पिता अवस्थी ने  ‘एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी’ की पत्रिका ,’सम्रद्ध मातृभूमि ‘ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के प्रमुख संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा कराड़ , पत्रिका के मुख्य सम्पादक डॉ. एस. एन. पठान और सहसंपादक और उपसम्पादक भी उनके साथ उपस्थित थे ।
हम ‘एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी’ के माध्यम से अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय से सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों की जमात का निर्माण करते हैं, जो विश्व में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा ककरते हैं।  यह जानकारी माईर्स एमआईटी शिक्षासंस्था समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने  विश्वविद्यालय की पत्रिका, “सम्रद्ध मातृभूमि ” के लोकार्पण  के अवसर पर दी।
- अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो 

Leave a Reply