विस्तृत इतना साम्राज्य तुम्हारा
कि अपना अंत तुम ही नहीं देख पाते
इतनी ऊंचाई में तुम बसते हो
कि तुम सा
होने की हम कामना भर करते हैं ।
आकाश, अपने सीमाहीन विस्तार में
असंख्य नक्षत्र पुत्रों को तुमने बसाया है
सूर्य को सौंप सत्ता दिन का और
रात का राजा चाँद को बना
बंटवारा न्याय से निभाया है ।
दिवामणि के जिस ताप से धरा झुलसती है
उसकी विकीर्णता कैसे तुम सह पाते हो ?
तुम्हारी सहनशीलता अक्षुण्ण रहती है
जब -जब प्रलय रास – लीला रचती है ।
वितथ प्राण आकुल हो तुमको निहारते
तब मेघों का कर आमंत्रित ,पीयूष बरसाते हो
वह उमड़ – घुमड़ ,बादलों का गर्जन
पल -पल बिजली का कौंधना
विभीषिका हमें कंपाती,पर तुम बेखबर रहते
मौसम की अंगड़ाई अवश्यम्भावी है ।
यह संदेशा तुम बारम्बार लाते
आकाश ,तुम सृष्टि हो
तुमसे ही जीवनाधार है ।
तुम्हे नहीं लगता, दानवीर होकर भी
तुम कितने खाली – खाली हो ,निःशेष हो
इसलिए तो निहुरते हुए धरा पर
गम के कोहरे में कभी – कभी डूब जाते हो
वह अप्रतिम रूप तुम्हारा ,असहनीय होता है ।
हम चाहते तुम्हे सतरंगी किरणों के सान्निध्य में
सदा हँसना – मुस्कुराना ।
आकाश ,तुम प्रकृति हो
भावों के ,विचारों के ,वेदना- संवेदना के
उबर कर गम के कोहरे से
जब तुम प्रकाशमान होते हो
मन -प्राण आह्लादित हो उठता है ।
सचमुच तुम आकाश हो
विविध रंगों वाले ,काले – उजले वाले
मन हमारा जब निराकाश होता है
आँखें तुम्हे तकती हैं
कि समा जाओ पूरे लाव -लश्कर के साथ
मुझमें और तुम्हे जी लें हम
पूरी विस्तृतता,गंभीरता और चंचलता के साथ ।
-कविता विकास
कृतियाँ - काव्य संग्रह (लक्ष्य )प्रकाशित ।काव्य संग्रह (हृदय तारों का स्पंदन )और काव्य संग्रह (खामोश ,ख़ामोशी और हम )में कवितायें प्रकाशित । काव्य संग्रह (अनुभूति ) प्रकाशनाधीन ।दैनिक समाचार पत्र – पत्रिकाओं में लेख और विचार प्रकाशित ।ई -पत्रिकाओं में नियमित लेखन ।इंक़लाब ,दृष्टिपात ,शब्ददूत,उत्कर्ष मेल ,मनमीत ,सम्यक भारत , वुमेन ऑन टॉप , शब्दिता ,हिंदी चेतना ,वटवृक्ष , माटी ,नव्या ,लोकसत्य,आज का अर्जुन ,बिंदिया ,मेट्रो उजाला ,और अन्य पत्रिकाओं में लेख और रचनाएं प्रकाशित ।
सम्प्रति - डी . ए. वी . संस्थान,कोयलानगर,धनबाद
अन्य उपलब्धियां - कोल इंडिया लिमिटेड ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,सी. बी .आई .,विद्यालयों , रेडियो स्टेशन, कवि सम्मलेन और अनेक संस्थानों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच संचालिका और उद्घोषिका का काम किया
संपर्क -धनबाद,पिन – 826005 ,झारखण्ड