हाईकू – सुजाता शुक्ला

 

१ भूखे के हाथो
है भोजन की थाली
हुयी दीवाली

२ किस्मत खोटी
महंगी पड़ रही
दो जून रोटी

३ खिलौना देखे
टकटकी आँखों से
भोला चेहरा

४ हे भगवान्
महंगाई सुरसा
लोग हैरान

५ मंत्री पद की
है महिमा निराली
सबपे भारी

६ न्याय स्वीकार
किसी भी कीमत में
बुरे की हार

 

- सुजाता शुक्ला

 

परिचय : एम एस सी वनस्पति शास्त्र से करने के बाद कुछ महीनो कॉलेज मे अध्यापन

आकाशवाणी रायपुर से कविता कहानियाँ प्रसारित ,नवभारत पेपर सहित अन्य पत्र पत्रिकाओं मे कहानी कवितायें एवम लेख प्रकाशित ,वर्तमान मे आकाशवाणी रायपुर मे नैमीत्तिक उद्घोषिका एवम दूरदर्शन मे कार्यक्रमों का संचालन

Leave a Reply