लाइफ इन आम्सटरडॅम
आम्सटरडॅम में रहने का अपना अलग ही अंदाज़ है, यहा के मौसम की तरह यहा का अपना ही मिज़ाज़ है | यहा के लोग, संस्कृति, समाज, भाषा, माध्यम, सब भिन्न होकर भी एक अपनेपन का एहसास कराते है | जीवन में रफ्तार के अलावा कुछ और भी है इस बात को दर्शाते है |इस का अनुभव तो कोई यही रहकर देख सकता है|
लोगो मे जल्दबाज़ी नही पर ठहराव है सिर्फ़ अपने फाय्दे का ही नही बल्कि सबका सोचने की आदत है | किसी लक्ष्य के पीछे भागना या सिर्फ़ उसे पाना ही ज़िंदगी नही पर अपने आज के हर पल को जी भर के जीना भी ज़िंदगी है |
किसी प्रकार का भेदभाव नही, उँच-नीच नही, जात-पात नही, सब है एक समान | हर काम स्वयं करने मे ना है कोई शर्म , दूसरो की मदद करना समझते अपना धर्म, ऐसी है आम्सटरडॅम की हवा और यहा पे रहने का अपना अलग ही है मज़ा|
कुछ अलग ही जीवन शैली है
हर लम्हे की अपनी कीमत है
कही तो भीड़ और शोरगुल है
कही अकेलापन और सन्नाटा है
पर हर कोई अपना जीवन जीता है
खुशी के साथ ही ग़म भी मनाता है ||
- निधि वशिस्ठ