प्रद्युम्न की पुकार

जूझा ,लड़ा ,चीखा – पुकारा था माँ
यूँ ही नहीं मौत से हारा था माँ
किस कसूर की मिली सजा मुझको
समझ न तब कुछ आया था माँ
रोया मैं तो डांट रहा था
बकरी सा वो मुझे काट रहा था
इस दानव से कोई छुड़ा लो मुझको
पापा मम्मी बचा लो मुझको
तन थर्र थर्र मेरा काँप रहा था
अपनी साँसों से हार रहा था
जब वार हुआ था मुझपर गहरा
हो गया तब ये स्कूल भी बहरा
फिर पटक मुझे वो बेदर्दी से
खुद भाग गया था जल्दी से
फटा कान और  लटकी गर्दन
शिथिल हो रहा  ,रक्तरंजित तन
जाने कितनी चीजों से टकराया था माँ
मैं रेंगता बाहर आया था माँ
एक नजर देख लूँ ,जीभर के तुझको
यह अवसर कहाँ मिल पाया था माँ ?
पेंसिल भी जब मुझे चुभती थी
बारिश तेरी आँखों से न रूकती थी
कैसे घाव यह गहरा देखेगी तू ?
जब हाल यह मेरा देखेगी तू
कैसे तू जी पाएगी माँ
अब किसको गले लगाएगी माँ
कैसे राखी बहना मुझको बांधेगी
ऊँगली पापा को कब थामेंगी?
जिस कान्धे जबरन चढ़ जाता था
हँसता था सबको हंसाता था
उस काँधे पर अब मैं लेटूँगा
तुम सब को रोता देखूंगा
यह स्पर्श आखिरी अपना होगा
फिर तो सब कुछ सपना होगा
आज वचन मांगता हूँ तुझसे
तू रोयेगी न चिल्लायेगी माँ
मेंरे कातिल को सजा दिलाएगी माँ
उस कातिल को सजा दिलाएगी माँ

- सपना मांगलिक

जन्मस्थान –भरतपुर

वर्तमान निवास- आगरा(यू.पी)

शिक्षा- एम्.ए ,बी .एड (डिप्लोमा एक्सपोर्ट मेनेजमेंट )

सम्प्रति–उपसम्पदिका-आगमन साहित्य पत्रिका ,स्वतंत्र लेखन, मंचीय कविता,ब्लॉगर

संस्थापक – जीवन सारांश समाज सेवा समिति ,शब्द  -सारांश ( साहित्य एवं पत्रकारिता को समर्पित संस्था  )

सदस्य- ऑथर गिल्ड ऑफ़ इंडिया ,अखिल भारतीय गंगा समिति जलगांव,महानगर लेखिका समिति आगरा ,साहित्य साधिका समिति आगरा,सामानांतर साहित्य समिति आगरा ,आगमन साहित्य परिषद् हापुड़ ,इंटेलिजेंस मिडिया एसोशिसन दिल्ली

प्रकाशित कृति- (तेरह)पापा कब आओगे,नौकी बहू (कहानी संग्रह)सफलता रास्तों से मंजिल तक ,ढाई आखर प्रेम का (प्रेरक गद्ध संग्रह)कमसिन बाला ,कल क्या होगा ,बगावत (काव्य संग्रह )जज्बा-ए-दिल भाग –प्रथम,द्वितीय ,तृतीय (ग़ज़ल संग्रह)टिमटिम तारे ,गुनगुनाते अक्षर,होटल जंगल ट्रीट (बाल साहित्य)

संपादन– तुम को ना भूल पायेंगे (संस्मरण संग्रह ) स्वर्ण जयंती स्मारिका (समानांतर साहित्य संस्थान)

प्रकाशनाधीन– इस पल को जी ले (प्रेरक संग्रह)एक ख्वाब तो तबियत से देखो यारो (प्रेरक संग्रह )

विशेष– आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर निरंतर रचनाओं का प्रकाशन

सम्मान- विभिन्न राजकीय एवं प्रादेशिक मंचों से सम्मानित

पता- कमला नगर , आगरा

Leave a Reply