एम्स्टर्डम में होली मिलन समारोह का आयोजन

एम्स्टर्डम: नगर में होली पर्व के अवसर पर एम्स्टर्डम के जंगल में अम्स्टेल गंगा परिवार द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अम्स्टेल गंगा परिवार द्वारा किए गए इस मिलन समारोह मे बच्चों ,महिलाओं और पुरुषों ने सूखी गुलाल की होली खेली।

एम्स्टर्डम मे होली मिलन के इस चौथे सफल आयोजन की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। सामूहिक होली के इस आयोजन में नगर के अप्रवासीय और भारतवंशी महिला,पुरुष व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

रंगों के त्यौहार में सभी गुलाल से सराबोर होली के गीतों मे नाचते नजर आए। वही उपस्थितों ने अपने वरिष्ठों को गुलाल लगा सभी ने आशीर्वाद लिया।

हमउम्र बच्चे,महिलाएं सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर गले मिले। एम्स्टर्डम के जंगल बड़े ही जोश के साथ खुशनुमा माहौल मे इस कार्यक्रम मे सभी ने आनन्द का अनुभव किया।

इस अवसर पर बच्चों और बड़ों की विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गयीं। वॉलीबाल , पिट्ठू खेल , गेंद फेको खेल , फुटबॉल , संगीतमय कुर्सी आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोगों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।

 

अम्स्टेल गंगा परिवार द्वारा दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गयी ।

अम्स्टेल गंगा परिवार के होली मिलन समारोह के आयोजन की नगर में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

 

- अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो

Leave a Reply