प्रो पुष्पिता अवस्थी जी को विश्व शांति का वैश्विक राजदूत नियुक्त किया गया

नीदरलॅंड्स की प्रतिष्ठित पत्रिका “अम्स्टेलगंगा “की प्रधान सम्पादिका और संरक्षिका प्रो पुष्पिता अवस्थी जी को वर्ल्ड पीस सेंटर और एम् आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे , भारत की और से विश्व शांति का वैश्विक राजदूत नियुक्त कर सम्मानित किया गया।

 

पुष्पिता जी को ये सम्मान हिंदी साहित्य में उनके किये गए अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। पुष्पिता जी इन हिंदी साहित्य की विविध विधाओं में ५० से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं। पुष्पिता जी को ये सम्मान देते हुए एम् आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो डॉ विश्वनाथ डी कराद ने ये आशा व्यक्त की है की पुष्पिता जी के नेतृत्व में उनकी प्रतिभा , ऊर्जा , समर्पण , प्रतिबद्धता और उनकी लेखनी के द्वारा ये संस्थान भारतीय दर्शन के वैदिक स्वरुप और एक सत्य के अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लेगा।

 

पुष्पिता जी को अम्स्टेलगंगा परिवार की और से इस सम्मान के लिए ढेरों बधाई।

 

 - अम्स्टेल गंगा समाचार ब्यूरो

Leave a Reply